अनेक फिल्म समीक्षा/रिव्यु!

Reading Time: 3 minutes
Image of Ayushmann Khurrana lead in the reviewed film
Image of Ayushmann Khurrana lead in the reviewed film

प्लॉट: यह फिल्म नॉर्थ ईस्ट के आतंकवाद पर बनाई गई है, जिसमे में एक एजेंट को मिशन को पूरा करने और एक टेररिस्ट ग्रुप को खत्म करने के लिए भेजा जाता है| इसके साथ साथ अलगाववादी ग्रुप के सदस्य टाइगर सांगा से बात भी चलती रहती है ताकि भारत सरकार से शांति समझौता हो सके| पर क्या शांति समझौता हो पाएगा? क्या एजेंट अपना मिशन पूरा कर पाएगा? क्या आतंकवादी ग्रुप हथियार छोड़ देंगे? इन सभी सवालों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|

टोन और थीम: यह फिल्म एक्शन थ्रिलर की टोन पर बनी है, फिल्म की थीम अलगाववाद और आतंकवाद पर आधारित है| इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ संदेश देना भी है कि हिंसा किसी भी तरह से समाधान का हल नहीं निकाल सकता, सबको भारत के संविधान के अनुसार मेज़ पर बैठकर हर समस्या का हल ढूंढना होगा|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: अमन के किरदार में आयुष्मान खुराना का अभिनय औसत दर्जे का है उनका रोल में कुछ खास नहीं था, जो वह अलग से कुछ कर पाते| अबरार के रोल में मनोज पाहवा, अबरार के बॉस के रोल में कुमुद मिश्रा का अभिनय भी ठीक-ठाक है| किरदारों को अच्छे से नहीं लिखा गया| Aido के रोल में Andrea kevichusa का अभिनय अच्छा है, यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है अंजैयाह के किरदार में जेडी चक्रवर्ती का अभिनय भी ठीक-ठाक है|

डायरेक्शन: इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है इस फिल्म से पहले उन्होंने मुल्क, आर्टिकल 15, थप्पड़ जैसी फ़िल्में बनाई है जो सफल फिल्मों की श्रेणी में कहीं जा सकती है पर इस फिल्म में वह पूरी तरह से पटरी से नीचे उतर गए उनका बहुत ही कमजोर निर्देशन है फिल्म में उनकी पकड़ बहुत कमजोर है, शुरू से लेकर अंत तक वह फिल्म को संभाल नहीं पाए, जो एक अच्छी फिल्म बन सकती थी पर नहीं बन पाई| कहानी का कोई सिर पैर नहीं है और गति भी बहुत धीमी है अनुभव सिन्हा के लिखे हुए डायलॉग भी कुछ खास नहीं हैं|

कहानी और स्क्रीनप्ले: अनुभव सिन्हा,सीमा अग्रवाल और यश केसवानी का बहुत कमजोर है दर्शक अपने आप को फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाते, दर्शक फिल्म देखने के दौरान अपना सब्र खो देते हैं क्योंकि फिल्म बहुत ही धीमी गति की है|

सिनेमाटोग्राफी: इवान मुल्लिगन की कमाल की है, फिल्म की USP है, चाहे रंग हो, रोशनी हो, कमरे की गति हो, अलग-अलग एंगल हो, हर तरह से बहुत ही दमदार और लाजवाब है,

एरियल व्यूज के दृश्य तो कमाल के फिल्माए है, कुछ दृश्य तो बहुत ही अच्छे से फिल्माए गए हैं|

एडिटिंग: याशा जयदेव रामचंदानी की बहुत ही कमजोर है, एडिटिंग कंसिस्टेंसी में नहीं है, फर्स्ट हाफ बोरिंग है, कहीं कहीं पर फिल्म बोर भी करती है|

बैकग्राउंड स्कोर: मंगेश धाकड़े का बहुत ही लाजवाब और जबरदस्त है, फिल्म के मूड के अनुसार है,

जिस तरह से फिल्म पहाड़ों और जंगलों में फिल्माई गई है उसके अकॉर्डिंग बहुत ही जबरदस्त है|

साउंड डिजाइन: कामोद एल खराडे का बहुत ही अच्छा है हर दृश्य में इतनी क्लेरिटी है

कि आप हर तरह के ऑडियो साउंड को सुन सकते है जैसे झरने हो, पक्षी हो, पहाड़ हो, और जंगल हो|

म्यूजिक एंड लिरिक्स: संगीत और गीत बहुत ही कमजोर है, फिल्म में इसकी जरूरत भी महसूस नहीं होती|

कॉस्ट्यूम डिजाइन: विशाखा विजय कुल्लवार का ठीक-ठाक है|

प्रोडक्शन डिजाइन: निखिल कोवले का संतुलित है

एक्शन: स्टीफन रिचटर और रियाज-हबीब का ठीक-ठाक है|

क्लाइमैक्स: वन टाइम वॉच! अगर आपके अंदर सब्र है ,तो आप एक बार देख सकते हैं|

Flaws: जेडी चक्रवर्ती के रोल की जरूरत नहीं थी,उनको फिल्म में Waste किया गया है,

जॉनसन को अंत तक फिल्म में नहीं दिखाया गया है कि वह कौन था,

म्यूजिक लिरिक्स की भी फिल्म में जरूरत नहीं थी, कुछ दृश्यों को काटकर फिल्म छोटी की जा सकती थी,

अभिनेता कुमुद मिश्रा को भी Waste किया गया है, फिल्म कहीं भी अपना Impact नहीं छोड़ पाती|

फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट साउंड डिजाइन

और बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नॉमिनेशंस मिले थे|

Filmcast: Ayushmann Khurana, Andrea Kevichusa, Manoj Pahwa, Kumud Mishra, JD Chakravarthy

Casting Director: Mukesh chhabra, Music: Anurag Saikia, Lyrics: Shakeel Azmi, Basharat Peer, Jonathan Lentur, Anubhav Sinha

Costume Design: Vishaka Vijay Kullarwar, Background Score: Mangesh Dhakde, Sound Design: Kaamod L Kharade

Action: Stefan Richter, Riyaz-Habib, Production Design: Nikhil Kovale, Editor: Yasha Jaidev Ramchandani

Cinematography: Ivan Mulligan, Script Consultant: Anjum Rajabali, Story and Dialogue: Anubhav Sinha, Dialogues: Anubhav Sinha, Sima Agarwal, Yash Keshwani

Produced and Directed by: Anubhav Sinha, Produced: T-Series, Bhushan Kumar, Krishna Kumar

CBFC-U/A Movietime-2h.27mins Genre-Political Social Drama Backdrop-North East India Release Year-2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top