“अस्तित्व, न्याय और मानवीय भावना की कहानी“
प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जो काम करने झारखंड से मुंबई आता है एक दिन जब वह काम से घर वापस जाता है तो देखता है कि उसकी पत्नी लटकी हुई है और गुंडों से लड़ते हुए, उसे मार कर अपनी जान बचाता है और अपनी छोटी सी बच्ची को बचाने के लिए अपनी पत्नी को छोड़ कर भाग जाता है और भागते भागते अपने गांव झारखंड आ जाता है| उसको पकड़ने के लिए मुंबई से पुलिस वाला भी वहां पहुंच जाता है| क्या पुलिस वाला उसको पकड़ पाएगा? उसकी पत्नी पर किसने हमला करवाया था? उसने अपने आप को पुलिस के हवाले क्यों नहीं किया? इन सभी सवालों के जवाबों के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
टोन और थीम: यह फिल्म एक्शन थ्रिलर टोन पर आधारित है यह Offbeat सिनेमा की फिल्म है| फिल्म की थीम Survival और Justice पर है और इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डस हासिल करना और फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाना है|
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: दसरू की भूमिका में मनोज बाजपेई का अभिनय उत्तम दर्जे का है उन्होंने चरित्र का चोला अपने शरीर पर पहनकर इस रोल को पूरी ताकत के साथ निभाया चाहे उनका हेयर स्टाइल हो, मेकअप हो, beard हो, कॉस्ट्यूम हो, बॉडी लैंग्वेज हो पूरी Perfection के साथ रोल निभाया| वह इस रोल के लिए अवार्ड नॉमिनेशन के भी हकदार हैं और जीत भी सकते हैं रत्नाकर के रोल में मोहम्मद जीशान अय्यूब का अभिनय भी अच्छा है उन्होंने भी अपने रोल को 100% देने की कोशिश की है | फूलों की भूमिका में स्मिता तांबे का अभिनय भी लाजवाब है उन्होंने भी अपने रोल को पूरी मेहनत से निभाया चाहे उनका मेकअप हो, कॉस्ट्यूम हो, बॉडी लैंग्वेज हो, हेयर स्टाइल हो, और ज्वेलरी हो, अच्छा अभिनय करने का पूरा प्रयास किया, वानो की भूमिका में तनिष्ठा मुखर्जी का अभिनय अच्छा है, दसरू की पत्नी के रोल में उनकी विशेष भूमिका है|
Written एंड Direction: इस फिल्म को देवाशीष मखीजा ने निर्देशित किया है इस फिल्म से पहले वह Short Films बना चुके हैं, कुछ फिल्मों के Screenplay और Dialogues भी लिख चुके हैं, अनुराग कश्यप और शाद अली जैसे Directors के साथ वह बंटी और बबली और ब्लैक फ्राईडे जैसी फिल्मों में Assistant Director के तौर पर भूमिका निभा चुके हैं, ज्यादातर उनकी फिल्में Critically Acclaimed और Film Festivals में जाने वाली होती हैं और अवार्ड जीतने वाली होती हैं उन्होंने भोंसले, अज्जी जैसी Critically Acclaimed और Awards Winning फिल्मों को भी निर्देशित किया है, इस फिल्म का निर्देशन उनका बढ़िया है उनका कहानी को बताने का स्टाइल Unique है, फिल्म की गति पर भी कंट्रोल है सीधी साधी कहानी को उन्होंने अच्छे से बताने का प्रयास किया है, फिल्म की कहानी अलग तरह की है पटकथा भी औसत दर्जे की है, उन्होंने फिल्म को Original Locations पर फिल्माकर, एक अलग तरह की फिल्म बनाई है, चाहे रेलगाड़ी के अंदर के दृश्य हो, Mines के दृश्य हो , गांव के दृश्य हो, सभी दृश्यों को अच्छे से पर्दे पर दिखाया है
सिनेमैटोग्राफी: पीयूष पुट्टी अच्छी है, Original Locations के दृश्यों को बहुत अच्छे से फिल्माया है, उनका कैमरा वर्क भी अच्छा है Aerial Views दृश्य ज्यादा नहीं है|
एडिटिंग: अभ्र बनर्जी की संतुलित है, फिल्म थोड़ी सी धीमी है और कसी हुई हो सकती थी|
साउंड डिजाइन: धीमान कर्मकार का बहुत बढ़िया है, खास कर जंगल वाले दृश्यों का|
बैकग्राउंड स्कोर: मंगेश धाकड़े का बहुत अच्छा है फिल्म की कहानी के अनुसार है|
एक्शन: रियाज शेख और हबीब सैयद का ठीक-ठाक है, उनके लिए ज्यादा स्कोप नहीं था |
कॉस्ट्यूम डिजाइन: सुबोध श्रीवास्तव का बहुत बढ़िया है|
प्रोडक्शन डिजाइन: शमीम खान का ठीक-ठाक है|
क्लाइमेक्स: बहुत बढ़िया बन पड़ा है
ओपिनियन: One Time Watch! जो Offbeat फिल्मों को देखना पसंद करते हैं
Flaw: वानो ने जब दसरू को कहा मत जाओ, वह उसे जिंदा ही छोड़कर भाग जाता है
उसने अपनी पत्नी को बचाया क्यों नहीं समझ से परे हैं|
फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स), बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स) एंड बेस्ट स्टोरी
CBFC-U/A Movietime-2h.18mins Genre-Thriller Backdrop-Jharkhand Release Year-2023
Film Cast: Manoj Bajpai, Mohammed Zeeshan Ayub, Smita Tambe, Megha Mathur, Tanishtha Mukherjee
Producer: Makhija film, Anupama Bose, Devashish Makhija, Written and Director: Devashish Makhija, Cinematography: Piyush Puty, Editor: aAbhro Banerjee, Sound Design: Dhiman Karmakar, Background Score: Mangesh Dhakde, Casting: Casting Bay, Abhishek Banerjee, Anmol Ahuja, Action: Riyaz Shaikh and Habib Sayed, Costume Design: Subodh Srivastav, Production Design: Shamim Khan
जोराम का मतलब शिशु होता है