चार साहसी महिलाएं, एक यात्रा!
CBFC-UA Movietime-2h.7mins Genre-Road Adventure Drama Backdrop- Greater Noida, New Delhi and Manali Release Year-2023
Cast-Fatima Sana Shaikh, Ratna Pathak Shah, Dia Mirza, Sanjana Sanghi
प्लॉट-यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी पर है| जो यूट्यूबर और सोशल इनफ्लुएंसर है और पार्टनरशिप में चैनल चलाती है,उसका पार्टनर भी साथ है ,पर वह कुछ ऐसी हरकत करता है,तो उसे उसको छोड़ना पड़ता है| लेकिन उसको छोड़ने के बाद उसके सब्सक्राइबर्स कम होने लगते हैं, उसे अब कोई सीरियसली भी नहीं लेता है, क्योंकि उसका पार्टनर भी अब उसके साथ नहीं है| वह किसी भी तरह से फिर से पॉपुलर और फेमस बनना चाहती है ताकि उसके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ सके| इसके लिए उसके मन में एक प्लान क्लिक करता है| क्या उसका यह प्लान सक्सेसफुल होगा? उसके पार्टनर ने ऐसा क्या किया था कि उसने उसको छोड़ दिया| इन सभी सवालों के जवाबों के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
थीम-यह फिल्म रोड एडवेंचर ड्रामा थीम पर बनी है| इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ यह संदेश देना भी है कि अपनी इच्छाओं को नहीं मारना चाहिए जो मन कहता हो एक बार कर लेना चाहिए|
एक्टिंग और कैरक्टर्स- “Sky” की भूमिका में “फातिमा सना शेख” का अभिनय बहुत ही अच्छा है उनको एक अलग तरह की भूमिका निभाने को मिली है उन्होंने अपनी भूमिका के साथ पूरा इंसाफ किया है एक अलग तरह की कहानी की फिल्म में काम करना हमेशा चुनौती पूर्ण होता है और चुनौती पूर्ण भूमिका को निभाने और अपना 100% देना आत्म संतुष्टि देता है “माही” की भूमिका में “रत्ना पाठक शाह” का अभिनय भी दमदार है उनका अभिनय ऐसा लगता है जैसे वह कोई रियल लाइफ की भूमिका निभा रही हो उनके अभिनय में जरा सी भी त्रुटियां नहीं खोज पाएंगे इतनी परफेक्शन के साथ उन्होंने लाजवाब अभिनय किया है “उजमा” की भूमिका में “दीया मिर्जा” का अभिनय अपने रोल के मुताबिक ठीक-ठाक है उनको ज्यादा मौका नहीं मिला पर जितना मिला उन्होंने अच्छे से निभा दिया “मंजरी” की भूमिका में “संजना सांगी” का अभिनय भी औसत दर्जे का है वह फिल्म में बहुत ही सुंदर दिखाई दी है
डायरेक्शन-“तरुण डूडेजा” ने इस फिल्म को निर्देशित किया है इस फिल्म को निर्देशित करने से पहले वह “Unpaused” और “Jugaadistan” को लिख चुके हैं यह उनकी First Debut Directorial है और उन्होंने अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है एक अलग तरह की हटकर कहानी को एक अलग तरह से निर्देशित करना चुनौती पूर्ण था पर उन्होंने इस चुनौती को स्वीकारा और काफी हद तक वह इसमें सफल भी रहे वह चाहते तो इस कहानी में पात्रों के लिए हीरोइन को ना लेकर हीरो को ले सकते थे पर उन्होंने रिस्क लिया वूमेन ओरिएंटेड फिल्म बनाकर फिल्म के चरित्रों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे हम असली जिंदगी के चरित्रों को देख रहे हैं सबके अभिनय पात्रों में ढल गए हैं
कहानी पटकथा डायलॉग-“परिजात जोशी” और “तरुण डूडेजा” की कहानी अलग तरह की हटकर है यूनीक स्टाइल में फिल्माई गई है पटकथा भी ठीक-ठाक है थोड़ी सी मजबूत हो सकती थी डायलॉग भी बहुत ही कमाल के और हंसी मजाक वाले लिखे गए हैं
सिनेमैटोग्राफी-“श्रीचित विजन दामोदर” की अच्छी है कुछ दृश्यों को बहुत अच्छे से फिल्माया गया है एरियल व्यूज वाले दृश्यों को अच्छे से फिल्माया गया है
एडिटर-“मनीष शर्मा” की ठीक-ठाक है फिल्म की लंबाई थोड़ी सी छोटी हो सकती थी फिल्म कहीं-२ धीमी और बोर भी करती है
साउंड डिजाइन-“मानस चौधरी” का अच्छा है
एक्शन-“अब्दुल अज़ीज़ खोखर” का ठीक-ठाक है
बैकग्राउंड स्कोर-“अनुराग साइकिआ” का अच्छा है फिल्म की थीम पर आधारित है
संगीत और गीत-भी ठीक-ठाक है
कॉस्टयूम डिजाइनर-“नताशा वोहरा” का पत्रों और कहानी के अनुसार है
प्रोडक्शन डिजाइनर-“निलेश एकनाथ” वजह का बढ़िया है
क्लाइमैक्स-अच्छा बन पड़ा है
ओपिनियन-One time Watch! जो ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं
Flaws-मंजरी को ग्रुप में ज्वाइन करवाना समझ से बाहर है, 4 लोगों का ही ग्रुप क्यों बनाया
फिल्म में डबल मीनिंग डॉयलॉग्स है, जिसकी वजह से बच्चें (below 18) पेरेंट्स के साथ फिल्म नहीं देख सकते|
डायलॉग और पोस्टर के जरिए कटाक्ष किया गया है
बेटियाँ दूर न जाएँ घर-घर शौचालय बनाएँ , ले गए गुंडे धनिया को —संपूर्ण स्वच्छता अभियान, हरियाणा सरकार
उसके पार्टनर ने उसकी Nude Pictures क्यों शेयर की यह फिल्म में क्लियर नहीं किया गया
मोशे ने उनका ड्रिंक वाला सीन इंटरनेट पर वायरल क्यों कियाऔर इस पर कुछ एक्शन भी नहीं दिखाया
“Sky” बीच रास्ते से तीनों को छोड़कर भाग जाती है ऐसा उसने क्यों किया
फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस-बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बेस्ट स्टोरी बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर
Produced-Aayush Maheshwari, Tapsee Pannu, Pranjal khandhdiya, Viacom 18 Studios, Kevin Vaz, Ajit Andhare. Directed Tarun Dudeja, Sound Design- Manas Choudhary, Casting-casting Bay, Action-Abdul Aziz Khokhar
Makeup and Hair Dresser-Rebecca Rodrigues, Background Score-Anurag Saikia
Music-Anurag Saikia, Jasmine Sandlas, Mohan Kannan, Osho Jain, Raghav and Arjun, Rishi Dutta, Shruti Pathak
Lyrics- Avinash Chouhan, Baba Bulleh Shah, Gurpreet Saini, Kundan Vidyarthi, Jasmine Sandlas, Mohan Kannan, Osho Jain and Raghav and Arjun
Costume Designer-Natasha Vohra, Production Design-Nilesh Eknath Wagh, Editor-Manish Sharma, Cinematography-Sreechith Vijayan Damodar, Additional Dialogues-Anvita Dutt, Written-Parijat Joshi and Tarun Dudeja