एक्शंस और स्टंट्स का मिश्रण
प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी एजेंट की कहानी पर आधारित है जो एक ऐसे मिशन पर जाती है जहां पर उसको ह्यूमन ट्रैफिकिंग करने वालों को पकड़ना होता है या खत्म करना है इस मिशन को पूरा करने के लिए वह विदेश से भारत आती है क्या वह इस मिशन को सफल बना पाएगी? क्या वह दोनों को पकड़ पाएगी? क्या वह खूंखार किस्म के अपराधियों का सामना कर पाएगी? इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
टोन और थीम: यह फिल्म एक्शन थ्रिलर टोन पर बनी है फिल्म की थीम Violence और Stunts पर है, इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन है
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: अग्नि की भूमिका में कंगना रनौत ने बहुत दमदार और तरह का अभिनय किया है पूरी फिल्म उनके कंधों पर टिकी है यह फिल्म पूरी तरह से फीमेल ओरिएंटेड एक्शन है इस फिल्म के लिए कंगना ने 3 महीने की ट्रेनिंग भी ली है उनके एक्शन बहुत ही खतरनाक है विश्वास ही नहीं होता कि कंगना इस तरह के एक्शंस भी कर सकती है बहुत ही कमाल के स्टंट्स भी किए हैं वह पूरी फिल्म में हीरोइन के रूप में हीरो नज़र आती है, उनके इमोशनल दृश्य भी बहुत अच्छे बन पड़े हैं उन्होंने अपने अभिनय में जान फूंक दी है उनकी उनकी अभिनय क्षमता का कोई सानी नहीं है वह हर फिल्म में अपना 100% देने की कोशिश करती हैं उनका फिल्म में लुक भी बहुत धांसू है, रोहिणी की भूमिका में दिव्या दत्ता का लुक और अभिनय भी अलग तरह का है उनका अभिनय ग्रे शेड्स लिए हुए हैं नेगेटिव रोल को उन्होंने अलग तरह से निभाया है उनका अभिनय भी अच्छा है रुद्रवीर की भूमिका में अर्जुन रामपाल का भी अभिनय कमाल का है उनका भी रोल नेगेटिव शेड्स लिए हुए हैं उन्होंने भी एक अलग तरह का अभिनय किया है उनका लुक भी जबरदस्त और धांसू है, सपोर्टिंग कास्ट में सास्वत चटर्जी और शारिब हाशमी भी ठीक-ठाक है|
डायरेक्शन: इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रेजी घई ने किया है उनका निर्देशन कमजोर है, फिल्म की कहानी में भी कोई खास दम नहीं है, पुरानी घिसी पिटी कहानी पर ही फिल्म बना दी गई है, उनकी फिल्म का प्रदर्शन और प्रस्तुति बहुत कमजोर है, वह फिल्म को अच्छे से एग्जीक्यूट भी नहीं कर पाई, उनकी फिल्म पर पकड़ भी कमजोर है और फिल्म की गति भी धीमी है|
स्टोरी: रजनीश रेजी घई ,रिनिश रवींद्रन और चिंतन गांधी की कहानी पुरानी फिल्म की कहानी जैसे ही लग रही है कहानी में कुछ नयापन नहीं है, कहानी को बहुत जटिलता से बताया गया है समझ में नहीं आती
स्क्रीनप्ले: राजीव मेनन और रजनीश रेजी घई का बहुत कमजोर है अच्छा हो सकता था, दर्शक अपने आप को फिल्म से जोड़ नहीं पाता, दर्शकों का फिल्म को देखना एक तरह से उनके सब्र का इम्तिहान माना जाएगा
डायलॉग: रितेश शाह के भी बहुत कमजोर लिखे गए हैं, एक्शन फिल्म के हिसाब से डायलॉग दमदार होने चाहिए, जो कि इस फिल्म के नहीं है|
एडिटिंग: Rameshwar S Bhagat फिल्म की गति कमजोर है फिल्म बीच-बीच में बोर भी करती है
दर्शकों को सीट से बांधने में फिल्म नाकामयाब रही|
सिनेमैटोग्राफी:Tetsuo Nagata की जबरदस्त दमदार और लाजवाब है, जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है,
उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से फिल्म को फिल्माया है, एरियल व्यूज दृश्य तो कमाल के फिल्माए हैं,
स्टंट्स के दृश्य को बहुत ही अलग तरह से फिल्माया गया है|
एक्शन: Triple-A Action Team, Hitz International Action Specialists और परवेज शेख के धांसू है, खतरनाक और देखने लायक है|
प्रोडक्शन डिजाइन: बहुत ही अच्छा है
म्यूजिक: Shankar Ehsaan Loy, Dhruv Ghanekar और Badshah के कुछ गीतों का अच्छा है
जैसे शी इज़ ऑन ऑन फायर, नामोनिशान, टाइटल सॉन्ग धाकड़ और सो जा रे अच्छे बन पड़े हैं|
लिरिक्स: अमिताभ भट्टाचार्य भी ठीक-ठाक अच्छे से लिखे गए हैं
साउंड डिजाइन: आशीष थॉमस और जोसेफ जॉर्ज का कमाल का है
बैकग्राउंड स्कोर: Dhruv Ghanekar का बहुत ही बढ़िया है|
क्लाइमैक्स: कुछ खास नहीं बन पाया|
ओपिनियन: वन टाइम वॉच! एक्शन फिल्में देखनी और पसंद करने वाले एक बार देख सकते हैं,
फिल्म एक बार सिर्फ अच्छे एक्शंस, सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और एक्टिंग के लिए देखी जा सकती है|
Flaws: फिल्म में Adult Physical Relations दृश्य बहुत है, CBFC भी एडल्ट है जिसकी वजह से बच्चे इस फिल्म से दूर रहेंगे, फिल्म में वायलेंस और वायलेंट सीन्स भी बहुत है,
जब रूद्रवीर अग्नि को मार देता है तो वह फिर जिंदा कैसे हो दिखा दी जाती है यह गले से नहीं उतरता,
गुंडे जब सबको मार देते हैं पर अग्नि के Mentor को छोड़ देते हैं, यह कैसे संभव हो सकता है?
CBFC-A Movietime-2h.15mins Genre-Action Thriller Backdrop-Budapest, Betul Release Year-2022
Film Cast: Kangana Ranaut, Arjun Rampal, Divya Dutta, Saswata Chatterjee and Sharib Hashmi
Producer: Deepak Mukut, Sohail Maklai, Director: Rajneesh Razy Ghai, Action: triple A Action Team, HitZ International Action Specialists, Parvez Shaikh,
Casting: Mukesh Chhabra, Costume Design: Sheetal Iqbal Sharma, Production Design: Jyoti Tulsyan, Shravan Ravikant Patil,
Sound Design: Ashish Thomas, Joseph George, Music: Shankar Ehsaan Loy, Dhruv Ghanekar, Badshah
Lyrics: Amitabh Bhattacharya, Ishita Arun, Badshah, Background Score: Dhruv Ghanekar
Cinematography: Tetsuo Nagata, Story: Razy Ghai, Rinish Ravindra, Chintan Gandhi,Screenplay: Rajiv Menon, Razy Ghai, Additional Screenplay and Dialogues: Ritesh Shah,