लव आज कल 2020 फिल्म रिव्यु

Reading Time: 4 minutes
Image of Kartik Aaryan lead in the reviewed film
Image of Kartik Aaryan lead in the reviewed film

प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसे लड़के लड़की की कहानी है जो एक्सीडेंटली एक क्लब में मिलते हैं दोनों Physically होने की कोशिश करते हैं पर लड़का राजी नहीं होता, उसके बाद लड़का उसका पीछा करते-करते वहां पहुंच जाता है जहां लड़की एक कैफे में बैठकर अपना काम करती है Cafe के Owner की कहानी भी साथ-साथ चलती रहती है दोनों कहानियों में आगे क्या घटनाएं होती हैं, क्या दोनों कहानियों का अंत सुखद होगा? क्या दोनों कपल्स आपस में मिल पाएंगे? क्या दोनों कहानियों का अंत एक दूसरे को बिना मिले खत्म हो जाएगा? यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी

टोन और थीम: इस फिल्म की टोन रोमांटिक कॉमेडी और थीम Love and Relationship है| इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य आजकल के समय के युवाओं के प्यार पाने का तरीका और सोचने का तरीका जैसे कि वह अपने पार्टनर से क्या चाहते हैं ? वह एक दूसरे के लिए त्याग कर सकते हैं क्या वह रिलेशनशिप को निभाने के लिए हर तरह के समझौते कर सकते हैं, इस फिल्म में दिखाया गया है कि आजकल के युवा लव,रिलेशनशिप यूज़ एंड थ्रो, सीरियस रिलेशनशिप, वन नाइट स्टैंड, हुकअप्स और शादी विवाह के बारे में क्या सोचते हैं, युवा सिर्फ प्यार चाहते हैं या फिर अपना करियर भी साथ चाहते हैं या दोनों ही चाहते हैं या सिर्फ कैरियर फोकस्सड होना चाहते हैं|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: वीर और रघु के किरदार में कार्तिक आर्यन ने डबल रोल किया है दोनों रोल को उन्होंने होशियारी से निभाया, इस रोल को निभाने के लिए जो कुछ भी चाहिए था वह उनके अभिनय में झलकता है, भावनात्मक दृश्य हो, चाहे हंसी मजाक वाले दृश्य हो, नृत्य हो, अकेलेपन का दर्द हो, या फिर प्यार वाले दृश्य हो, हर इमोशंस को उन्होंने पर्दे पर उकेरा है| Zoe के रोल में सारा अली खान का अभिनय भी बहुत ही शानदार कहा जा सकता है उनकी डायलॉग डिलीवरी हो, चेहरे के इमोशंस हो,Anger हो, प्यार हो, कॉमेडी हो, उनके फेस एक्सप्रेशंस बहुत ही उम्दा है उन्हें निभाने के लिए बहुत ही पावरफुल रोल मिला है, उन्होंने अपने रोल के साथ पूरा इंसाफ किया है, राज के रोल में रणदीप हुड्डा का अभिनय भी अलग तरह का है| सपोर्टिंग रोल में उनका काम भी बढ़िया है खोने का दर्द हो या पाने की खुशी बखूबी वह इमोशंस को अपने चेहरे पर दिखा पाए लीना के रोल में आरूषी शर्मा का अभिनय ठीक-ठाक कहा जा सकता है, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी इसी फिल्म के डायरेक्टर के साथ की थी| तमाशा फिल्म उनकी फर्स्ट हिंदी डेब्यू फिल्म थी| श्रीमती चौहान के किरदार में सिमोन सिंह का अभिनय भी बढ़िया है|

रिटन एंड डायरेक्शन: इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है, जो जब भी मेट, रॉकस्टार, लव आज कल, हाईवे और तमाशा जैसी बेहतरीन और सफल फिल्में बना चुके हैं, वह बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम है, उनका इस फिल्म में भी डायरेक्शन बहुत ही उम्दा है, लेकिन लगता है कहानी के मामले में वह थोड़े से ढीले पड़ गए और भटक गए| फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि वह फिल्म को खींच रहे हैं, कहानी-पटकथा में भी दम नहीं है, डायलॉग बहुत अच्छे लिखे गए हैं, लेकिन डायरेक्शन मजबूत होने के बावजूद कहानी अपील नहीं करती, जबरदस्ती कहानी को खींचा गया है|

सिनेमैटोग्राफी: अमित राय की बढ़िया कहीं जा सकती है, हिमाचल प्रदेश और उदयपुर के दृश्यों को उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से फिल्माया है, दिल्ली को भी बहुत सुंदर से दिखाया गया है|

एडिटिंग: आरती बजाज की थोड़ी सी शिथिल और धीमी है, फिल्म कहीं कहीं पर बोर भी करती है, फिल्म की pacing भी स्लो है,थोड़ी सी फिल्म काट छांट कर छोटी की जा सकती थी|

बैकग्राउंड स्कोर: ईशान छाबड़ा का संतुलित है

कोरियोग्राफी: विजय गांगुली की ठीक-ठाक है

कॉस्ट्यूम डिजाइन: अक्की नरूला के फिल्म के रोल के हिसाब से अच्छे बनाए गए हैं|

प्रोडक्शन डिजाइन: सुमन राय महापात्रा की कैफे और घर का डिजाइन बहुत बढ़िया बन पड़ा है

साउंड डिजाइन: धीमान करमाकर शानदार है

म्यूजिक: प्रीतम के तीन-चार गीत अच्छे बन पड़े हैं शायद, मेहरमा, परमेश्वर और और तन्हा|

लिरिक्स: इरशाद कामिल के लिखे हुए कुछ गीत अच्छे हैं

क्लाइमैक्स: अच्छा बन पड़ा है

ओपिनियन: वन टाइम वॉच! जो रोमांटिक कॉमेडी फिल्में देखने के शौकीन हैं वे लोग यह फिल्म एक बार देख सकते हैं

मैसेज: आज का युवा सबसे पहले क्या देखें? अपनी जिंदगी बनाने में ? प्यार? रिश्तेदारी? कैरियर? शादी? Love and Relationship or both ? one? Career or Love? Relationship or Career? They are confuesed too! फिल्म में एडल्ट दृश्य जैसे कि चुंबन, कपड़े उतारते हुए दिखाए गए हैं, इसलिए बच्चे माता-पिता के साथ यह फिल्म देखने नहीं जा पाएंगे|

CBFC-U/A Movietime-2h.21mins Genre-Romantic Drama Backdrop-HP, Delhi & Udaipur Release Year-2020

Filmcast: Karthik Aaryan, Sara Ali Khan, Randeep Hooda, Aarushi Sharma, Simone Singh, Art Director: Trupti Chavan, Choreography: Vijay Ganguly, Original Background Score: Ishaan Chhabra, Costume Design: Aki Narula, Casting: Mukesh Chhabra, Lyrics: Irshad Kamil, Sound Design: Dhiman Karmakar, Production Design: Suman Roy Mahapatra, Editor: Aarti Bajaj, Music: Pritam, Cinematography: Amit Roy, Produced: Dinesh Vijan, Imtiaz Ali, Script and Director: Imtiaz Ali

A Window Seat Films and Maddock Films Production Maddock Films, Jio Studios, Dinesh Vijan, Reliance Entertainment Presents

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top