वॉर फिल्म/मूवी रिव्यु

Reading Time: 4 minutes
एक्शन्स और स्टंट्स का युद्ध
फिल्म वॉर में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ
फिल्म वॉर में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ

प्लॉट: यह फिल्म एक खूंखार आतंकवादी को पकड़ने के मिशन पर आधारित है और उसके चार साथी जो की इंडियन है जो उसकी हर काम में सहायता करते हैं उनका पता लगाने के लिए यह मिशन एक मेजर और उसकी टीम को दिया जाता है और टीम में पांच सदस्य होते हैं जिसमें मुख्य सदस्य खालिद भी है लेकिन फिल्म में एक सस्पेंस भी नज़र आता है जिसका रहस्य अंत में खुलता है और एक रहस्य बीच में भी है| क्या यह टीम उस आतंकवादी और उसके चार साथियों को पकड़ लेगी? क्या मिशन सफल हो पायेगा? वह दो सस्पेंस कोन से है? यही दिखाया गया है इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|

टोन और थीम: फिल्म की टोन एक्शन है और थीम सस्पेंस और मिस्टी पर आधारित है इसको बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ एक खूंखार आतंकवादी और उसके चार साथियों को पकड़ना है|

एक्टिंग एंड कैरेक्टर्स: कबीर के रोल में रितिक रोशन का अभिनय लाजवाब और दमदार है उन्होंने बहुत ही परिपक़्व अभिनय किया है ऋतिक के एक्शन और स्टंट्स दृश्य देखने वाले हैं शुरू से लेकर अंत तक फिल्म में रितिक रोशन ही छाए हुए हैं| अपने यूनिक डांसिंग स्टाइल में उन्होंने दो गानों में बहुत जबरदस्त डांस भी किया है| खालिद के रोल में टाइगर श्रॉफ ने रितिक रोशन को अभिनय में कांटे की टक्कर दी है उनके अभिनय में एक स्थिरता है, वह हर तरह के दृश्य में जैसे एक्शंस, डांस में फर्स्ट क्लास नज़र आते है उनका रोल रितिक रोशन के बराबर तो नहीं है पर जितना उनका रोल है उन्होंने रितिक रोशन की बराबरी करने की कोशिश की हैं| कर्नल के रोल में आशुतोष राणा का अभिनय भी औसत दर्जे का है नैना के रोल में वाणी कपूर का अभिनय कुछ खास नहीं है और रोल ज्यादा लंबा भी नहीं है बस एक गाना और चार-पांच दृश्य ही उनके हिस्से में आए सपोर्टिंग कास्ट में सभी ने बहुत अच्छा अभिनय किया है|

डायरेक्शन: इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है इससे पहले उन्होंने सलाम नमस्ते(2005), ता रा रम पम(2007) ,बचना ऐ हसीनों(2008), अंजाना अंजानी2010), बैंग बैंग(2014), जैसी फिल्मों को निर्देशित किया है, इस फिल्म का निर्देशन भी उनका बहुत दमदार और मजबूत है, उनकी पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म के भी हर डिपार्टमेंट में उनका कंट्रोल है इसमें भी उन्होंने कमाल का निर्देशन किया है, फिल्म की कहानी कोई नई नहीं है ऐसी कहानी हम पहले भी देख चुके हैं पर पटकथा बहुत मजबूत और अलग है, डायलॉग भी अच्छे लिखे गए हैं जो सस्पेंस है वह भी कमाल के है दर्शक जानकर हैरान रह जाएंगे|

सिनेमैटोग्राफी: फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बेंजामिन जैस्पर की बहुत बढ़िया है, एरियल व्यूज और क्लोज अप के दृश्य जबरदस्त फिल्माए हैं, 360 डिग्री एंगल से बहुत अच्छे से दृश्य फिल्माए गए हैं|

कोरियोग्राफी: बॉस्को सीजर की कोरियोग्राफी भी अच्छी है जिस प्रकार रितिक और टाइगर श्रॉफ डांस करने में मशहूर और माहिर है| वैसे ही उन्होंने दोनों से डांस करवाया है|

दो गीत घुंघरू और जय जय शिवशंकर में बहुत ही धमाल का डांस किया है|

म्यूजिक: विशाल शेखर का संगीत सिर्फ दो गीत घुंघरू और जय जय शिवशंकर में है

लिरिसिस्ट: कुमार के लिखे हुए दो गीत ठीक-ठाक है|

विजुअल इफैक्ट्स: फिल्म के बहुत ही दमदार, लाजवाब और शानदार बनाए गए हैं|

एडिटिंग: आरिफ शेख की एडिटिंग तेज गति की है| फिल्म शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है

और कहीं से भी बोर नहीं करती थोड़ी सी फिल्म छोटी हो सकती थी

एक्शन: पॉल जेनिंग्स, परवेज शेख, ओ सी यंग, फ्रांज़ स्पिलहॉस के एक्शंस और स्टंट्स हॉलीवुड स्टाइल के है

दो एक्टर्स के बीच में जो फाइट दृश्य दिखाए गए हैं वह कमाल के हैं

क्लाइमैक्स: फिल्म का अंत बहुत बढ़िया बन पड़ा है|

ओपिनियन: एक्शंस, स्टंट्स और मसाला फिल्में पसंद करने वाले

और अलग अलग देशों की सुन्दर लोकेशंस जैसे इटली, जॉर्जिया, पुर्तगाल, अबू धाबी और स्वीडन पर फिल्मायी गयी फिल्म को दर्शक इस देख सकते हैं|

Flaws: वाणी कपूर के रोल की कुछ खास जरूरत नहीं है पर अब फिल्म में कोई हीरोइन नहीं है

तो उनका रोल डाल दिया गया 5 देश की लोकेशंस बहुत ही अच्छी दिखाई गई है

65th फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: फिल्म को 7 नॉमिनेशंस मिले थे जैसे बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट कोरियोग्राफी(2), बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्सऔर

फिल्म 3 अवार्ड जीतने में कामयाब रही बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव (घुंघरू), बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स

CBFC-U/A Movietime-2h.34 minsGenre-Action Backdrop-Many Locations Release Year-2 October, 2019

फिल्म कास्ट: रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, आशुतोष राणा, वाणी कपूर,अनुप्रिया गोयंका,आरिफ जकारिया, दीपान्निता शर्मा, मोहित चौहान और संजीव वत्स

प्रोडूसर: आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद साउंड डिज़ाइन: प्रीतम दास, गणेश गंगाधरण, कास्टूम डिज़ाइन: अनीता श्रॉफ अडाजणिआ

निहारिका जोली, म्यूजिक: विशाल शेखर, बैकग्राउंड स्कोर: संचित बल्हारा, अंकित बल्हारा, प्रोडक्शन डिज़ाइन: रजत पोद्दार

एडिटर: आरिफ शेख, सिनेमेटोग्राफी: बेंजामिन जैस्पर, कोरियोग्राफी: बॉस्को सीजर, तुषार कालिया,

लिरिक्स: कुमार, डायलॉग्स: अब्बास टायरवाला, स्टोरी: आदित्य चोपड़ा, सिद्धार्थ आनंद, स्क्रीनप्ले: श्रीधर राघवन, सिद्धार्थ आनंद,

डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद, एक्शन: पॉल जेनिंग्स, परवेज शेख, ओ सी यंग, फ्रांज़ स्पिलहॉस,

विजुअल इफैक्ट्स: yFX YRF स्टूडियो, कास्टिंग डायरेक्टर: शानू शर्मा

1 thought on “वॉर फिल्म/मूवी रिव्यु”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top