सरकटे का आतंक
Based on Original film “Stree’ Written and Produced by Raj and DK
प्लॉट: यह फिल्म स्त्री (2018) की सीक्वल है| पहले Part में स्त्री थी! स्त्री 2 में सरकटे का आतंक दिखाया गया है, अब सरकटे का आतंक कैसे खत्म किया जाएगा? पहले Part में स्त्री पुरुषों को उठाकर ले जाती थी, स्त्री 2 में सरकटा स्त्रियों को उठाकर ले जाता है सरकटे का आतंक कौन और कैसे खत्म करेगा? और किस तरह से खत्म करेगा? इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
टोन और थीम: इस फिल्म की टोन हॉरर कॉमेडी है, जिसमें कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण है| फिल्म की थीम आतंक पर आधारित है ,इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना है, और यह फिल्म एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है|
एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: विकी के रोल में राजकुमार राव का अभिनय शानदार है, मुश्किल से मुश्किल डॉयलॉग को भी वह बहुत आसानी से बोल देते हैं यह उनके अभिनय की सबसे बड़ी खूबी है, उनकी कॉमिक टाइमिंग्स भी लाजवाब है, पूरी फिल्म ही उनके कंधों पर है| स्त्री के रोल में श्रद्धा कपूर का अभिनय भी अच्छा है उनके एक्शन दृश्य देखते ही बनते हैं उनके अभिनय में सरलता और संपूर्णता नजर आती है| बिट्टू के रोल में अपारशक्ति खुराना का अभिनय भी बढ़िया है, उनके ज्यादातर दृश्य कॉमेडी वाले हैं| रूद्र भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी का अभिनय भी शानदार है, उनका डायलॉग को बोलने का तरीका बहुत ही जबरदस्त है, उनका अभिनय हंसी के रस से भरा हुआ है, उनके अभिनय क्षमता का कोई सानी नहीं है| जना के रोल में अभिषेक बनर्जी का अभिनय भी अच्छा है, उनके डायलॉग सुनते ही हंसी आ जाती है, उनका हर दृश्य हंसी दिला देता है| सपोर्टिंग रोल में तमन्ना भाटिया, अनन्या सिंह, वरुण धवन, सुनीता राजवार, अतुल श्रीवास्तव और अक्षय कुमार का अभिनय भी ठीक-ठाक है|
डायरेक्शन: इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है, इससे पहले वह स्त्री (2018), जो उनकी First Debut Directorial थी,एक सफल फ़िल्म मानी जाती है, उसके बाद उनकी बाला (2019) और भेड़िया (2022) रिलीज हुई जो कि सफल फिल्मों में गिनी जाती हैं उनकी भेड़िया औसत दर्जे की फिल्म थी, इस फिल्म को भी उन्होंने बहुत बढ़िया बनाया है, फिल्म को एक अलग तरह से हटकर बनाने में उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी है, फिल्म के हर डिपार्टमेंट में उनकी पकड़ साफ झलकती है उन्होंने Technically Superb फिल्म बनाई है|
स्टोरी स्क्रीनप्ले और डायलॉग: निरेन भट्ट के है, इस फिल्म से पहले उन्होंने All is Well (2015), बाला (2019, भेड़िया (2022) और मुँज्या (2024) लिखी है इस फिल्म की कहानी पहले वाली स्त्री फिल्म से बिल्कुल अलग है, फिल्म डरावनी ना बनकर ज्यादा कॉमेडी बन गई, स्त्री फिल्म ज्यादा डरावनी और उसकी कहानी भी बहुत अच्छी थी, इस फिल्म की कहानी ठीक-ठाक है|
पटकथा: बहुत मजबूत है ,पटकथा अच्छे से लिखी गई है|
डायलॉग: बहुत ही बढ़िया लिखे हैं, एक बार तो हम कह सकते हैं, कि फिल्म की जान डायलॉग है फिल्म को सफल बनाने में डायलॉग का बहुत बड़ा योगदान है|
सिनेमाटोग्राफी: जिष्णु भट्टाचार्य की शानदार कहीं जा सकती है, रात के दृश्य हो, महल के दृश्य हो, सरकटे का महल हो, शहर के दृश्य हो, सभी को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है, Aerial Views के दृश्य हो,कैमरा वर्क, कैमरा फ्रेम्स, लाइटनिंग और कलरिंग बढ़िया से इस्तेमाल करके फिल्म को फिल्माया गया है|
कोरियोग्राफी: विजय गांगुली की बहुत अच्छी है, सभी गीतों की विशेषकर खूबसूरत, आज की रात, तुम्हारे ही रहेंगे हम और जानी मास्टर का आई नहीं की बहुत ही बढ़िया है
म्यूजिक: सचिन जिगर का बहुत ही सुरीला बन पड़ा है, सभी गीतों का संगीत बहुत ही सुरीला और मधुर है विशेष कर आई नहीं और आज की रात गीतों का, खूबसूरत और तुम्हारे ही रहेंगे हम Soothing Music वाले गीत हैं|
लिरिक्स: अमिताभ भट्टाचार्य ने फिल्म की कहानी के अनुसार अच्छे लिखे हैं|
बैकग्राउंड स्कोर: जस्टिन वर्गीज का बहुत ही जबरदस्त है डराने वाला है,
फिल्म के Mood के हिसाब से पूरी तरह से Sync करता है|
प्रोडक्शन डिजाइन: फिल्म के मुताबिक बढ़िया है|
साउंड डिजाइन: बहुत ही शानदार है
एडिटिंग: हेमंती सरकार, फिल्म की गति धीमी है, शुरू की 30 मिनट की फिल्म में कहानी धीमी गति से आगे बढ़ती है
बीच-बीच में फिल्म बोर भी करती है|
एक्शन: एक्शन Sequences बहुत ही जबरदस्त और कमाल के हैं विशेषकर श्रद्धा कपूर के|
विजुअल इफैक्ट्स: बहुत ही जबरदस्त, लाजवाब और शानदार है|
ओपिनियन: Must Watch! जो मसाला फिल्में देखने के शौकीन है|
Flaws: अंत की 10 से 15 मिनट की फिल्म कुछ खास नहीं है टाइम वेस्ट किया गया है
क्योंकि बैक टू बैक दो गाने एकसाथ ही डाल दिए हैं,
दर्शन कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं की फिल्म का अंत हो गया है या नहीं?
फिल्म में डबल मीनिंग्स डायलॉग भी भारी पड़े हैं अगर दशक समझ सके तो
वरुण धवन का रोल समझ में नहीं आया उसको भेड़िया बनाकर का किरदार क्यों पूछा गया
शुरू की फिल्म 30 मिनट तक कहानी कोई मोड़ नहीं ले पाती
तमन्ना भाटिया के गाने आज की रात में फुहारता और अश्लीलता पड़ोसी गई है कॉस्टयूम भी बहुत घटिया पहना है
Filmfare Award nominations: 2025 के ऑल पापुलर में बहुत सारी Categories में नॉमिनेशन होंगे,
जैसे एक्शन कोरियोग्राफी सिनेमा टोपोग्राफी विजुअल इफेक्ट्स बेस्ट फिल्म
Rajkummar Rao, Shraddha Kapoor, Pankaj Tripathi, Aparshakti Khurrana, Abhishek Banerjee, Tamanna Bhatia, Akshay Kumar, Varun Dhawan, Ananya Singh
Director: Amar Kaushik, Produced: Dinesh Vijan and Jyoti Deshpande, Story, Screenplay and Dialogues: Niren Bhatt
Editor: Hemanti Sarkar, Cinematography: Jishnu Bhattacharyajee
Music: Sachin-Jigar, Lyrics: Amitabh Bhattacharya,Background Score: Justin Varghese, Design: Sheetal Iqbal Sharma, Action: Darrel McLean, Amrit Singh
Choreography: Vijay Ganguly, Jaani Master( Aayi na), Sound Design: Kingshuk Moran, Production Design: Mayur Sharma,
CBFC-U/A Movietime-2h.29mins Genre-Comedy Drama Backdrop-Chanderi (MP) Release Year-2024