भूल भुलैया-2 फिल्म रिव्यु

Reading Time: 4 minutes

सस्पेंस से भरपूर!

Image of Kartik Aaryan lead in the reviewed film
Image of Kartik Aaryan lead in the reviewed film

प्लॉट: यह फिल्म भूल भुलैया(2007) की sequel 2 है, भूल भुलैया मंजूलिका की कहानी पर आधारित थी,यह दो बहने अंजुलिका और मंजूलिका की कहानी पर बनी है, फिल्म में एक बहन की दूसरी बहन से जलन दिखाई गई है, जिस परिवार में एक बहन का रिश्ता होता है दूसरी बहन भी उसके होने वाले पति को प्यार करती है| क्या उसकी शादी हो पाएगी? या फिर दूसरी बहन की शादी होगी? कौन सी बहन किसके लिए त्याग करेगी? जानने के लिए फिल्म देखें|

टोन और थीम: इस फिल्म की टोन हॉरर कॉमेडी पर आधारित है और थीम बुराई और अच्छाई पर है| इसको बनाने का मकसद सिर्फ मनोरंजन करना है|

एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: रुहान के किरदार में कार्तिक आर्यन का अभिनय लाजवाब है, उनका चरित्र बहुत ही अच्छे से लिखा गया है, उन्होंने अभिनय थोड़ा हटकर और हास्य रस के तड़के से बढ़िया किया है, अपने रोल को उन्होंने एक तरह से Unique स्टाइल में निभाया है| अंजलिका और मंजूलिका के dual किरदार में तब्बू का अभिनय बहुत ही शानदार,जबरदस्त और लाजवाब है| तब्बू से हटकर कोई और अभिनेत्री इस रोल को पूरी ईमानदारी के साथ नहीं निभा सकती थी, कहानी में यह रोल विशेष कर तब्बू के लिए ही सोच कर लिखा गया होगा, इतनी धैर्य के साथ उन्होंने क्या रोल निभाया है, वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती है| एक भूतनी के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत की है, इस फिल्म के अभिनय के लिए उनको अवार्ड मिल सकते हैं| रीत के किरदार में कियारा आडवाणी का अभिनय भी बढ़िया है, उनके रोल की लंबाई ज्यादा तो नहीं है, पर जितना रोल भी उनको मिला उन्होंने पूरा 100% देने का प्रयास किया| छोटे पंडित के रोल में राज्यपाल यादव का या बड़े पंडित के रोल में संजय मिश्रा और पंडिताइन के रोल में अश्वनी कलसेकर का अभिनय हास्य रस से भरा हुआ है, इन तीनों ने बहुत ही बढ़िया अभिनय किया है| उदय ठाकुर के रोल में अमर उपाध्याय और विजेंद्र ठाकुर के रोल में मिलिंद गुनाजी का अभिनय भी संतुलित है|

डायरेक्शन: इस फिल्म का निर्देशन अनीज़ बज्मी ने किया है, इससे पहले वह बहुत सारी सफल फिल्में बना चुके हैं, जैसे प्यार तो होना ही था, दीवानगी, सिंह इस किंग, वेलकम, वेलकम बैक और मुबारकां आदि| यह उनकी सफल फिल्मों में गिनी जाएगी, इस का निर्देशन उनकी पिछली फिल्मों से बहुत ज्यादा बेहतर और उत्तम दर्जे का है, यकीन ही नहीं होता कि वह इतनी खूबसूरती से इसकी कहानी को पर्दे पर उतार पाएंगे, उनकी शुरू से लेकर अंत तक पूरी फिल्म पर बहुत मजबूत पकड़ है, उन्होंने कई सारे सस्पेंस दृश्य को रखकर दर्शकों को सीट पर बैठने पर मजबूर कर दिया, और उनका इंटरेस्ट बरकरार रखा|

कहानी-पटकथा-आकाश कौशिक की बढ़िया है, शुरू में 30-35 मिनट की थोड़ी धीमी गति से चलती है पर पटकथा बहुत ही मजबूत है, पटकथा काफी गहनता करने के बाद लिखी गई है|

डायलॉग: फरहाद समजी और आकाश कौशिक ने डायलॉग को बहुत ही अच्छे से लिखा है, सभी चरित्रों के अनुसार से बिल्कुल फिट बैठते हैं|

म्यूजिक: प्रीतम और तनिष्क बागची का बहुत बढ़िया बन पड़ा है, कुछ गीतों का संगीत बहुत अच्छा है जैसे टाइटल ट्रैक, हम नशे में तो नहीं और मेरे ढोलना सुन|

बैकग्राउंड स्कोर: संदीप शिरोडकर का बहुत ही डरावना है, दर्शकअपने आप को बैकग्राउंड स्कोर के माध्यम से फिल्म के साथ जुड़ा हुआ पाता है, उन्होंने अपने बैकग्राउंड स्कोर से पूरी तरह डरा दिया|

सिनेमेटोग्राफी: मनु आनंद ने फिल्म में फोटोग्राफी को अलग तरह से फिल्माकर कहानी को अलग तरह से बताने की कोशिश की है, इसमें कलरिंग और लाइटनिंग भी शानदार की गई है, एक्शन सीक्वेंस को भी बहुत बढ़िया से फिल्माया गया है, कैमरे के मोमेंट्स बहुत दृश्य में बढ़िया से फिल्माए गए हैं|

एडिटिंग: बंटी नागी ने बहुत सफाई से की है, शुरू में थोड़ी धीमी गति की जरूर है, लेकिन 30-35 मिनट के बाद रफ्तार पकड़ती है

और अंत तक एक ही गति से चलती है दृश्य का मिलान भी कहानी के अकॉर्डिंग है|

कोरियोग्राफी: चिन्नी प्रकाश, रेखा प्रकाश, विजय गांगुली, बोस्को-सीज़र और आदिल शेख की सभी गानों में अच्छे से की गई है|

प्रोडक्शन डिजाइन: रजत पोद्दार का फिल्म के चरित्र और कहानी के हिसाब से अच्छा है

दोनों महल के सेट्स बहुत बढ़िया बनाए गए हैं

कॉस्ट्यूम डिजाइन: अक्की नरूला, रिंपल और हरप्रीत नरूला और अंकिता पटेल के ठीक-ठाक है

एक्शन: मनोहर वर्मा के फिल्म के genre के अनुसार है|

साउंड डिजाइन: मंदार कुलकर्णी का बहुत जानदार है,बहुत बढ़िया से फिल्म के साथ जुड़ा हुआ सुनाई देता है|

लिरिसिस्ट: अमिताभ भट्टाचार्य के लिखे हुए गीत भी अच्छे हैं|

विजुअल इफैक्ट्स: शानदार बन पड़े हैं., फिल्म की USP और जान है

विजुअल्स इफैक्ट्स एक तरह से फिल्म को मजबूत बनाते हैं

क्लाइमैक्स: फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही सस्पेंस से भरा हुआ है|

और बहुत ही बढ़िया सस्पेंस क्लाइमेक्स में रखा गया है|

ओपिनियन: Must Watch! जो डरावनी और हॉरर फिल्में जिसमें कॉमेडी का तड़का भी लगा हुआ हो देखने के शौकीन हो |

फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले,

बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन एंड बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स में नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे|

CBFC-U/A, Movietime-2h.25m, Genre-Horror Comedy, Backdrop-Gujarat, Release-2022

Starcast: Kartik Aaryan, Tabu, Kiara Advani, Rajpal Yadav, Sanjay Mishra, Ashwini Kalsekar

Rajesh Sharma, Amar Upadhyay, Milind Gunaji, Kali Prasad Mukherjee and Govind Namdeo

Produced- Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Murad Khetani, Anjum Khetani, Director- Anees Bazmi Cinematography-Manu Anand, Visual Effects- Red Chillies Vfx

Music- Pritam & Tanishik Bagchhi, Background Score-Sandeep Shirodkar, Editor-Bunty Nagi, Co-Produced- Shiv Chanana, Sound Design- Mandar Kulkarni

Production Design-Rajat Poddar, Lyricist-Amitabhi Bhattarcharya, Casting- Mukesh Chhabra, Costume-Aki Narula, Rimple, Harpreet Narula, Ankita Patel, Art Director- Ajay Verekar

Action-Manohar Verma, Story & Screenplay: Aakash Kaushik, Dialogues: Farhad Samji, Aakash Kaushik, Choreography- Chinni Prakash, Rekha Prakash, Vijay Ganguli, Bosco-Caesar, Adil Shaikh

2 thoughts on “भूल भुलैया-2 फिल्म रिव्यु”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top