प्लॉट: यह फिल्म एक कपल के लाइव इन रिलेशनशिप की कहानी पर आधारित है जो अभी शादी नहीं करना चाहते पर वह लिविंग रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं लिविंग रिलेशनशिप में वह एक दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं और वह अब शादी करना चाहते हैं पर शादी करने से पहले ही परिवार का एक सदस्य उन दोनों को देख लेता है और लड़के के पूरे परिवार वाले को ले आता है जिससे यह दोनों फंस जाते हैं शादीशुदा ना होते हुए भी इन दोनों को शादीशुदा रहकर नाटक करना पड़ता है आगे फिल्म की कहानी में बहुत सारे ट्विस्ट्स है जिसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी|
थीम और टोन: इस फिल्म की टोन रोमांटिक कॉमेडी है और थीम लव एंड रिलेशनशिप फिल्म को बनाने का उद्देश्य लिविंग रिलेशनशिप के इशू को बताने के साथ-साथ मनोरंजन करना भी है
एक्टिंग और कैरक्टर्स: गुड्डू के रोल में कार्तिक आर्यन ने बहुत ही बढ़िया अभिनय किया है शुरू से लेकर अंत तक उन्होंने हर एक दृश्य में अपने आप को साबित किया है कि वह हर तरह का अभिनय कर सकते है, उनकी अभिनय की क्षमता फिल्म दर फिल्म बढ़ती जा रही है ऐसा लगता है की वह हर तरह का रोल निभा सकते है और वह पूरी कोशिश करते है हर तरह के रोल मेंअपना 100% देने की | रश्मि के किरदार में कीर्ति सेनन ने भी बहुत अच्छा काम किया है उन्होंने फिल्म में बहुत ही सुंदर कपड़े पहने हैं और वह बहुत सुन्दर भी दिखी है| हर सिचुएशंस को फिल्म में उन्होंने अच्छे से हैंडल किया है वह इस रोल में पूरी तरह से फिट बैठती हैं डायलॉग बोलने की कला भी उनकी बहुत बढ़िया और शानदार है अब्बास के रोल में अपारशक्ति खुराना ने दोस्त का किरदार बहुत अच्छा निभाया और फिल्म के अंत तक दोनों का साथ दिया बाबूलाल के रोल में पंकज त्रिपाठी ने भी अच्छा काम किया है उनका रोल हर सिचुएशंस में विघ्न डालने वाला रहा है कॉमेडी भी अच्छी कर लेते हैं बाकी सभी सपोर्टिंग कास्ट ने भी अच्छा काम किया है कहानी को पूरी तरह से आगे बढ़ाने सबका योगदान है
डायरेक्शन: फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है जो इनकी पहली हिंदी निर्देशित फिल्म है, वह एक लोकप्रिय सिनेमैटोग्राफर भी हैं पर इस फिल्म में उन्होंने सिनेमैटोग्राफी नहीं की, इससे पहले वह दो मराठी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं तपाल(2014) और लालबाघची रानी(2016) और हिंदी फिल्में इंग्लिश विंग्लिश(2012), डियर ज़िन्दगी(2016), हिंदी मीडियम (2017)और 102 नॉट आउट(2018) की सिनेमैटोग्राफी कर चुके हैं इस फिल्म का निर्देशन बहुत ही बढ़िया किया है कहानी को शुरू से लेकर अंत तक उन्होंने बाँध के रखा, फिल्म में उन्होंने हर सिचुएशंस का निर्देशन बहुत अच्छे से किया है सभी से उन्होंने बहुत अच्छा अभिनय निकलवाया है फिल्म की कहानी-पटकथा भी मजबूत है पर दूसरा हाफ थोड़ा और अच्छा बन सकता था पर फिर भी इग्नोर किया जा सकता है|
एडिटिंग: मनीष प्रधान की एडिटिंग फास्ट पेस है फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती और जो सिचुएशंस फिल्म में डाली गई है बढ़िया है
सिनेमैटोग्राफी: मिलिंद जोग की सिनेमेटोग्राफी भी अच्छी है
कोरियोग्राफी: गणेश आचार्य, विजय गांगुली, रूएल दौसेन वरिंदनी की कोरियोग्राफी बढ़िया है
बैकग्राउंड स्कोर: केतन सोढा बैकग्राउंड स्कोर भी ठीक ठाक है
म्यूजिक: तनिष्क बागची, व्हाइट नॉइस, अभिजीत वाघानी, दिलीप सेन समीर सेन, टोनी कक्कर का संगीत बहुत ही बढ़िया बना है तीन-चार गीत तो सुनने में बहुत ही सुरीले और मजेदार हैं पोस्टर लगवा दो, कोका कोला तू, तू लौंग मैं इलायची और फोटो , जो फिल्म की गति को बिल्कुल भी नहीं रोकते और बाधा नहीं डालते
लिरिक्स: व्हाइट नॉइस, कुणाल वर्मा, मेल्लो डी, टोनी कक्कर, तनिष्क बागची, निर्माण के लिखे हुए गीत भी अच्छे हैं
साउंड डिजाइन: बेलोन फोंसेका साउंड डिज़ाइन का औसत दर्ज़े का है
प्रोडक्शन डिजाइन:माननी मिश्रा का प्रोडक्शन डिज़ाइन भी मूवी के अकॉर्डिंग ठीक कहा जा सकता है|
कॉस्ट्यूम डिजाइन: सुकृति ग्रोवर, मल्लिका चौहान और जिया भागीआ की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग
फिल्म के बैकड्रॉप के अकॉर्डिंग बढ़िया है खासकर कृति सेनन की|
क्लाइमैक्स: फिल्म का अंत हास्य से भरा हुआ अच्छा बन पड़ा है
ओपिनियन: आज के युवाओं की पसंद को केंद्र में रखकर फिल्म बनायीं गयी है जैसे लाइव इन रिलेशनशिप का इशू|
CBFC-U/A Movietime: 2h6m Genre: Romantic Comedy Backdrop: Mathura Release: 1 March 2019
फिल्मकास्ट: कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक, अलका अमीन, अतुल श्रीवास्तव और हिमांशु कोहली
प्रोडूसर: दिनेश विजन, डायरेक्टर: लक्ष्मण उतेकर, साउंड डिज़ाइन: बेलोन फोंसेका, कास्टूम डिज़ाइन: सुकृति ग्रोवर, मल्लिका चौहान, जिया भागीआ,
म्यूजिक: तनिष्क बागची, व्हाइट नॉइस, अभिजीत वाघानी, दिलीप सेन समीर सेन, टोनी कक्कर
बैकग्राउंड स्कोर: केतन सोढा, प्रोडक्शन डिज़ाइन: माननी मिश्रा, एडिटर: मनीष प्रधान, सिनेमेटोग्राफी: मिलिंद जोग,
लिरिक्स: व्हाइट नॉइस, कुणाल वर्मा, मेल्लो डी, टोनी कक्कर, तनिष्क बागची, निर्माण, कास्टिंग: कास्टिंग बे
स्टोरी स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग्स: रोहन शंकर, कोरियोग्राफी: गणेश आचार्य, विजय गांगुली, रूएल दौसेन वरिंदनी,